ADMISSION PROCESS
Reference No. & Documents
University से मिला Reference Number और Confidential Number आपके पास होना चाहिए। यही आपका LoginID होगा। आप अपने जरूरी दस्तावेज़ ((जैसे अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो, signature का फोटो, क्लास 10 का marksheet, क्लास 12 का marksheet, caste certificate आदि) का फोटो स्कैन करके अपने पास रखे।
Login to Website
कॉलेज द्वारा दिये गए एड्मिशन वैबसाइट का लिंक पर जाए और लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए अपना Registration Number का प्रयोग करें। ध्यान रहे की Part: 1 और Part: 2-3 के एड्मिशन के लिए अलग अलग लॉगिन पोर्टल है। लॉगिन करने के बाद अपना नाम, कोर्स, honours subject, date of birth, category आदि चेक कर लें। कुछ त्रुटि पाये जाने पर कॉलेज से संपर्क करें।
Complete All Steps
वैबसाइट मे आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी, पता, मोबाइल, ईमेल, subsidiary subject, class 12 का विवरण आदि भरना होगा। बारी बारी से सभी steps को पूरा करते जाए। Step4 मे आपको अपना फोटो, सिग्नेचर, और अन्य दस्तावेज़ JPG फ़ारमैट मे अपलोड करने होंगे।
Make Fee Payment
Step-5 मे आपको फीस भरना होगा। फीस का amount ठीक से जांच लें। सबकुछ सही होने पर ही फीस भरे। ऑनलाइन फीस भरते ही आपका फॉर्म स्वतः Submit हो जाएगा। अगर आप ऐसे category से आते है जिनका कॉलेज मे फीस नहीं लगता तो आपको फीस भरने की जरूरत नहीं है। नोट: फॉर्म Submit होने के बाद आप अपने फॉर्म मे कुछ बदलाव नहीं कर पाएंगे।
Download Your Application
फीस भरने और फॉर्म Submit होने के बाद फिर से लॉगिन करें और अपना एप्लिकेशन फॉर्म को PDF फ़ारमैट मे download करके उसका प्रिंट ले लें। फॉर्म Submit होने के तीन दिन के अंदर ये फॉर्म और साथ मे जरूरी दस्तावेज़ लगा कर कॉलेज मे जमा करें। समय पर फॉर्म नहीं जमा होने पर आपका application रद्द किया जा सकता है।
Download Your ID Card
कॉलेज आपके एप्लिकेशन और दस्तावेजों की जांच करने के बाद आपके फॉर्म को Verify - Approve करेगा। एक बार आपका फॉर्म Approve हो गया तो आपको के roll number सॉफ्टवेर द्वारा प्रदान किया जाएगा। कॉलेज अथवा वैबसाइट से अपना ID Card download कर सकते है। आपके एप्लिकेशन मे कुछ त्रुटि पाये जाने पर कॉलेज आपके फॉर्म को Approve नहीं करेगा।